गोल्डी खान/धमतरी जिले में एक बार फिर तबादले की हवा चली है और अबकी बार जिले के होनहार अफसर का तबादला हुआ है जिनके तबादले ने सभी को चौंका भी दिया है क्योंकि महज कुछ ही महीनों के भीतर उनका तबादला हुआ है जिसे लेकर यह चर्चा भी व्याप्त है कि उनका ट्रांसफर हुआ है या फिर उन्होंने खुद ही जिला बदल लिया है ज्ञात हो कि सोमवार की देर रात्रि पुलिस मुख्यालय रायपुर की ओर से एक लंबी तबादला सूची जारी की गई जिसमे प्रदेश भर के जिलों के एएसपी और डीएसपी अफसरों के नाम शामिल थे जिसमें जिले के एक अफसर मणिशंकर चंद्रा का नाम भी शामिल है जो कि वर्तमान में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर जिले में अपनी सेवा दे रहे थे अब उनका ट्रांसफर दुर्ग जिले में हो गया है जो अब दुर्ग जिला ग्रामीण की जिम्मेदारी सम्हालेंगे खासबात एएसपी श्री चंद्रा ने महज कुछ ही महीनों में जिले में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी समूचे जिलेवासी उनके कार्य की सराहना करते थे अपराधियों की धरपकड़ के साथ बेहतर पुलिसिंग में उन्होंने खास भूमिका अदा की थी वहीं आमजनों से उनके व्यवहार की भी हमेशा प्रशंसा होती रहती थी यही वजह है कि अचानक उनके ट्रांसफर की खबर ने सभी को चौंका दिया है हालांकि पुलिस विभाग में अफसरों का तबादला एक प्रक्रिया है मगर इतने कम समय में एक अच्छे अफसर की जिले से विदाई को लोग उचित भी नहीं मान रहे है वो भी ऐसे वक्त में जब जिले को ऐसे अफसरों की जरूरत है हालांकि उनकी जगह में भी कोई नए अफसर आयेंगे मगर इसके बाद भी उनके तबादले से यह चर्चा लोगो में है कि उनका ट्रांसफर हुआ है या उन्होंने स्वय ही जिला बदल लिया है बहरहाल यह तो बात की बात है मगर फिलहाल तो उनका ट्रांसफर हो गया है जिसे जिले के पुलिस विभाग में चल रही कुछ गहमागहमी से भी जोड़कर देखा जा रहा है जहां के अफसर या फिर कर्मचारी इस जगह से उस जगह जाना ही बेहतर समझ रहे है