Breaking

चाकू से हमला.....घेरकर लुट रहे बदमाश फिर हुआ एक युवक पर वार....चार पांच बदमाश शामिल....पुलिस के दावे हवा में....

गोल्डी खान/
धमतरी शहर के साथ जिले की हवा बदली हुई है जहां घूमना फिरना भी अब मुश्किल हो गया है व्यक्ति को घेरकर लूटने का प्रयास किया जाता है या उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया जाता है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी भी हो जाती है बता दें कि ऐसी घटनाएं लगातार जिले भर से सामने आ रही मगर पुलिस का वही ढीला रवैया है जबकि पुलिस के दावे अक्सर ही बड़े रहते है मगर असलियत तो यह है कि  बदमाशो की जानलेवा हरकतों पर अब तक पुलिस का नियंत्रण नहीं हो पाया है बता दें कि फिर एक घटना शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में कांटा तालाब के पास हुई है जहां कुछ बदमाशो ने जिनकी संख्या चार पांच बताई गई है उन्होंने रास्ता रोक कर एक युवक पर चाकू से वार कर दिया जब वह युवक पेट्रोल भरवा कर अपने घर जा रहा था उसके पैर में चाकू का वार हुआ है जिससे वह घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इधर युवक के परिचितों की माने तो बदमाशो ने पहले पैसा छीनने की कोशिश की उसके बाद उस पर हमला किया गया  है बहरहाल इस तरह की घटनाएं रोजाना ही जिले भर से सामने आ रही जिसे लेकर लोग चिंतित हो गए है जिन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है
Show comments
Hide comments
Cancel