Breaking

धमतरी में मर्डर...आधीरात युवक को धारदार हथियार से मारा डाला....वार्ड में सनसनी

धमतरी डेस्क
धमतरी में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है, आधी रात युवक को चाकू गोद कर जान से मार डाला,मौत के बाद वार्ड में हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के मराठा पारा वार्ड में शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे चाकू बाजी की घटना हुई,इसके बाद वार्ड के लोगों ने घायल अवस्था में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, मृतक के चाचा शंकर यादव ने बताया की वार्ड में शोक का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम शंकर ढीमर पिता ध्रुव ढीमर उम्र 23 वर्ष मराठा पारा के पीपल पेड़ के पास या घटना हुआ है, जिसकी सूचना देने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में शंकर ढीमर को जिला अस्पताल लाया गया था, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत  घोषित कर दिया,जिसके बाद वार्ड में सनसनी फैल गई,मृतक में के चाचा शंकर यादव ने बताया कि चाकू से वार करने वाले युवक की माता का देहांत  कुछ दिनों पहले हुआ था,जिसके घर तीनाहवन का कार्यक्रम चल रहा था, चल रहा था, इसी रात दो युवकों ने  मिलकर शंकर ढीमर को मार डाला। मृतक के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी बात कही। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। और आरोपियों की तलाश कर रही है।
Show comments
Hide comments
Cancel