Breaking

MURDER: :चाकू से जानलेवा हमला....10 से ज्यादा बार गोदा,युवक की मौत....वार्ड में सनसनी....हमलावर पुलिस के गिरफ्त में..!

धमतरी डेस्क
धमतरी शहर में एक बार फिर चाकू के हमले से शहर सहम गया। हमलें के बाद वार्ड में हड़कम मच गया।वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई।बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के रुद्री रोड गोकुलपुर वार्ड के पास युवक को चाकू से गोद गोद कर मार डाला। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक लगातार 10 से ज्यादा बार युवक के ऊपर चाकू से वार किया है।जिसके बाद मौके  से फरार हो गया।आसपास के लोगों ने पास के अस्पताल ले गए। वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम टिकेश्वर साहू पिता दिनेश साहू उम्र लगभग 23 वर्ष है।बताया जा रहा है।जिसके ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद मौके पर युवक खून से लथपथ पड़ा रहा। जिसको लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। और अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि गोकुलपुर चौक के पास की घटना है। जहां पर युवक के ऊपर चाकू से हमला किया गया है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया की मृतक टिकेश्वर साहू पिता दिनेश साहू और आरोपी इंद्रजीत साहू के बीच होली के दिन वाद विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रविवार की शाम फिर से बहस हुई।और इंद्रजीत साहू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से टिकेश्वर साहू के ऊपर वार कर दिया।जिसके चलते उसकी टिकेश्वर साहू की मृत्यु हो गई। आरोपी इंद्रजीत साहू से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Show comments
Hide comments
Cancel