रिपोर्टर दादु सिन्हा - धमतरी शहर के एक टॉकीज में दिनदहाड़े दो पक्षों में मारपीट हो गई, और धार दार चाकु से दो भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रक्तदान एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
चौकाने वाली बात यह है की टॉकीज में जहां सैकड़ों लोगो की भीड़ रोजाना जुट रही है,वहां सिक्योरिटी तो होगी फिर सवाल यह उठता है कि क्या टाकीज में सिक्योरिटी नही है,टॉकीज में अगर सिक्योरिटी है तो सिक्योरिटी के रहते मारपीट की स्थिति कैसे बन गई और मारपीट में चाकू भी चल गया इस लिहाज से टाकीज में लोग हथियार लेकर भी फिल्म देखने पहुंच रहे जिसकी वजह है कि टाकीज में चाकूबाजी हो गई।
दरअसल रविवार को शहर में एक तरफ रथ यात्रा निकली हुई थी, और दूसरी तरफ रथयात्रा के कारण सिनेमा घरों में बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी।शहर के देवश्री टॉकीज में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगी हुई है,जिसको देखने के लिए टॉकीज में भीड़ लग रही है, इसी दौरान कुछ बातों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, मारपीट इतनी बढ़ गई की बात चाकू बाजी तक पहुंच गई,भीड़भाड़ के बीच दो पक्षों में मारपीट में दो भाई को धारदार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,गया इसके बाद टॉकीज में हड़कंप मच गया था ,कुछ लोगो ने मारपीट का वीडियो भी बनाया, वीडियो में तीन से चार लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे है,आनन फानन में पुलिस बुलानी पड़ी जब पुलिस पहुंची तत्काल, संदेहियों को हिरासत में ले लिया गया,जहां पूछताछ अभी भी जारी है, बताया जा रहा है कि दोनों भाई फिल्म देखने के लिए आये हुए थे,इसी दौरान दोनों भाइयों पर धारदार चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का नाम विक्की साहू उर्फ़ विवेक पिता स्वर्गीय ताम्रध्वज साहू, डोमेन्द्र साहू पिता स्वर्गीय ताम्रध्वज साहू है।