धमतरी डेस्क
धमतरी जिले में एक जवान ने अपने आप को खुद को गोली मार ली, जवान स्ट्रांग रूम के अतिरिक्त रूम में ड्यूटी कर रहा था, इस दौरान जवान ने आत्मघाती कदम उठाया है ,बताया जा रहा है कि जवान का नाम सालिक राम पात्रे 40 वर्ष है, दोपहर करीब 3:00 बजे ड्यूटी में आया था, इसके कुछ मिनट बाद जवान ने अपने आप को गोली मार ली बताया जा रहा है, कि धमतरी जिले के रुद्री पुलिस लाइन में पदस्थ था, कुछ दिनों बाद ईवीएम मशीन सुरक्षा में तैनात था सूत्रों में मुताबित आरक्षक ने अपने आप को एसएलआर राइफल से यह से गोली मारकर आत्मघाती कदम उठाया है।बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रट के कंपोजिट बिल्डिंग के सामने स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां पर सुरक्षा के लिए कई जवान लगाए गए हैं, जैसे ही आरक्षक ने अपने आप को गोली मारी आसपास में गोली मारने की आवाज गूंजी तो आसपास प्रशासन में हड़काम मच गया,इसके बाद पुलिस और कलेक्टर को सूचना दी गई,मौके पर कलेक्टर नम्रता गांधी पहुंची,और तत्काल स्ट्रांग रूम को सील करवाया, मौके पर डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार सीएमएचओ डीएसपी सहित आलाधिकारी मौजूद हैं,साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है।