धमतरी जिले ग्राम मुजगहन के तालाब में शुक्रवार को संदिग्ध लाश मिला था,इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर पीएम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौप दिया, मामला मर्डर होना पाया गया, जिसका खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया है, मृतक के पिता महेन्द्रपुरी गोस्वामी के ने रिपोर्ट दर्ज की उनका पुत्र अमितपुरी गोस्वामी दीपावली की रात को घर से अकेला निकला था, जिनका शव ग्राम मुजगहन आबादीपारा नयातालाब में दूसरे दिन के सुबह तैरता मिला ,जिसके सिर बांये मस्तक भाग में चोट का निशान था, जिसको पुलिस ने जांच पंचनामा कार्यवाही कर विवेचना में लिया और अगर की कार्रवाई में जुटी हुई थी।
बताया जा रहा है मृतक के शव का पीएम कराया गया जहां सरकारी अस्पताल धमतरी के डॉक्टर के टीम के द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण सिर के बांये मस्तक भाग हड्डी फेक्चर के कारण होना तथा मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक बताया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आस पास के साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर से पतासाजी कर आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू एवं विकास कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें मृतक के घुरने की बात को लेकर दोनों में लड़ाई हुई ,जिस पर दोनों आरोपियों ने मिलकर मृतक के सिर पर प्राणघातक पत्थर से वार किया। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये पत्थर को दीपांशु उर्फ दीप साहू से पुलिस ने जप्त किया।
इसके बाद आरोपियों के द्वारा घटना के समय पहने कपड़ा को नयातालाब के गहरे पानी में फेकना फेक दिया, आरोपियों ने एक राय होकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया।आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी दीपांशु उर्फ दीप साहू एवं विकास कुमार साहू दोनों निवासी ग्राम मुजगहन थाना अर्जुनी जिला धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।