धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के मुजगहन में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद हुआ किया है,बीच तालाब से शव को निकाल कर पुलिस ने जिला अस्पताल के मरचुरी में शिप्ट किया है, घटना से गांव सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि धमतरी जिले से लगे ग्राम मुजगहन में दोपहर कि वक्त गांव के कुछ लोग तालाब में नहाने गए थे इसी दौरान शव को को देखा गया, इसके बाद तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई,ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची,ग्रामीणों के सहयोग से तालाब शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल के मरचुरी में शिफ्ट किया।
शव की पहचान अमित पुरी गोस्वामी (28) पिता महेंद्र पुरी गोस्वामी गायत्री पारा ग्राम मुजगहन के रूप में हुआ है,जिसको गुरुवार की शाम 5:00 बजे गांव में देखा गया है, देर रात तक मृतक अमित पुरी गोस्वामी अपने घर नही पहुंचा था,वही सुबह होते ही परिजन आसपास पूछताछ किया,इसके बाद भी पता नहीं चला, वहीं दोपहर ग्राम मुजगहन के बाईपास तालाब में शव को देखा गया, जिसे जिला अस्पताल में पीएम के लिए लाया गया है, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की मृतक अमित पूरी गोस्वामी का हत्या कर लाश को तालाब में फेका गया है, वहीं परिजनों का यह भी कहना है कि शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान भी हैं वहीं परिजनों को आशंका है कि मृतक अमित पुरी गोस्वामी की हत्या की गई है।
इधर स्टेशन पारा वार्ड में ओंकार साहू उम्र 33 वर्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,बताया जा रहा है कि ओंकार साहू गुरुवार की रात दीपावली पर्व बड़े धूमधाम से मनाया,और घर मे बहस भी हुई, वही अपने घर के रूम में सोने गया,इसके बाद सुबह होते ही परिजनों ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था, जब दरवाजा को खोला गया तो ओंकार साहू फांसी के फंदे में लटकते पाया, जिसे सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर फंदे से नीचे उतारा, और पंचनामा कर रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के माध्यम से जिला अस्पताल शिप्ट किय,जिसका पीएम का परिजनों को सौंप दिया है।