Breaking

VIDEO:नहाने गई सगी बहन सहित तीन लड़कियों की मौत....एक साथ उठी गांव में तीनों की अर्थियां...!

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के बेलरगांव में जहां लड़कियां तालाब में नहाने गई थी,मौके पर चिक पुकार मच गई, जिसमें सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई, गांव मातम छा गया है।  
बताया जा रहा है कि बेलरगांव के भूखर्रा तालाब में नहाने 3 लड़कियां गई थी, जिसमें काजल यादव पिता धन्नू राम यादव 15वर्ष, यामिनी यादव पिता धन्नू राम यादव 17 वर्ष और सेविका कोर्राम पिता सुरेश कुमार कोर्राम 12 वर्ष की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है,मंगलवार सुबह तीनों बेलरगांव के भूखर्रा तालाब में दोपहर नहाने गई थी, तभी अचानक एक बच्ची डूब गई और फिर उसे डूबते देखकर उसे बचाने गए दोनों बच्ची भी डूब गई, तभी वहां उसी रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने मोहल्लेवासी व परिजन को सूचना दी और तालाब के पास पहुंचे,तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया,इधर घटना की सूचना के बाद बच्चों परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है, नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है।


एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि रोजाना की तरह गांव की तीन लड़कियां नहाने गई हुई थी, जिसमें दो सगी बहनें हैं,और एक पड़ोस की है,सेविका नहाते नहाते गहरे पानी में चली गई,और वह डूबने लगी, उसे बचाने के लिए यामिनी और काजल भी कूद पड़ी,जिसकी वजह से तीनों डूब गई तीनों को निकाल कर अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,, पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है।
Show comments
Hide comments
Cancel