Breaking

DRG जवान की मौत: : सड़क हादसे में डीआरजी जवान की मौत... विभाग में हड़कंप...!

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले में एक डीआरजी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,मौत के बाद विभाग में हड़कंप मच गया,डीआरजी जवान के शव को जिला अस्पताल में पीएम कर  परिजनों को सौप दिया गया है,बताया जा रहा है कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंसी नगरी क्षेत्र के बेलर ब्लाक डोहला पारा गड़डोंगरी, थाना सिहावा का रहने वाला है, जोकि अपने मोटरसाइकिल CG05 AQ 5008 में घर जा रहा था,रास्ते मे अज्ञात वाहन ने डीआरजी जवान को ठोकर मार दिया,इसके बाद आसपास के लोगो ने जवान परिजनों को सूचना दी गई,तत्काल नगरी के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं घायल डीआरजी जवान को रेफर किया,परिजनों ने धमतरी के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इसके बाद जिला अस्पताल के मरचुरी में शिफ्ट किया गया,वहीं सुबह होते ही डीआरजी जवान शव को पीएम का परिजनों को सौंप दिया गया है, इधर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि डीआरजी का  जवान मोहित सूर्यवंशी पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे रहा है,एनसीसी में भागी दारी निभाता रहा, इसके बाद 2021 में पुलिस विभाग के आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ,जिनका पहला पोस्टिंग डीआरजी में हुआ था, मोहित सूर्यवंशी डीआरजी में होनहार जवान था।
Show comments
Hide comments
Cancel