धमतरी में टीवीएस स्कूटी के चाबी से एक व्यक्ति की हत्या कर दिया गया, जिसमें वन विभाग के कार्यालय सहायक की मौत हो गई। बताया जा रहा है धमतरी शहर में मृतक भरत सिन्हा पिता हरिराम सिन्हा( 46) निवासी बठेना पारा वन विभाग में वेतन भोगी कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ था, शाम होते ही अपने ड्यूटी से वापस घर लौटा और अपने घर जेल रोड के पास करीब 7 बजे रोज की तरह टहल रहा था, तभी आरोपी चेतन यादव द्वारा बठेना वार्ड के सिन्हा किराना स्टोर्स के सामने लड़ाई झगडा करते हुए गाली गलौज कर रहा था, उसी समय मृतक आरोपी को गाली गलौज करने से मना किया, तब आरोपी अपने मुठ्ठी में नुकीले चाबी को फंसाकर मृतक भरत सिन्हा के सीने में एक वार किया।जिससे मृतक खून से लथपथ रोड में पड़ा रहा जिसके बाद आस पास के लोगों ने तत्काल धमतरी के निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,मौत के बाद वार्ड वासियों में तनाव का माहौल है और सनसनी भी फैल गई,वही मृतक भरत सिन्हा को टीवीएस के चाबी से हमला कर चेतन यादव फरार हो गया,और करीब 3 घंटे बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
धमतरी पुलिस कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना सिटी कोतवाली में धारा 103(1) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जायेगी।