धमतरी डेस्क-धमतरी जिले में एक बार फिर चाकू बाजी का मामला सामने आए हैं, जिसमें चाकू बाजी से एक की मौत हो गई,घटना के बाद वार्ड में सनसनी फैल गई,बताया जा रहा है बठेना वार्ड में रहने वाला भरत सिन्हा काम से लौटने के बाद घर के बाहर टहल रहा था, तभी ये घटना हुई, यह भी बताया जा रहा है जब वार्ड में वासियों को गाली गलौज की आवाज आई तब वार्ड वासियों ने अपने घर से बाहर निकल कर देखा भरत सिन्हा लहूलुहान हो चुका था, घटना के बाद चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो चुका था, वार्ड वासियों ने पास जाकर देखा,तो भरत सिन्हा खून से लथपथ था,वार्ड वासियों ने तत्काल धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया,वही अस्पताल मस डॉक्टरों ने भरत सिन्हा को मृत घोषित कर दिया, जब इस बात की सूचना वार्ड वासियों को लगी तो,वार्ड में हड़कंप मच गया, और सनसनी फैल गई, फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, और आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।