Breaking

ठेला को टक्कर मरते हुए कार हाइवा को मारा ठोकर.... 3 गंभीर घायल सहित 1 कार में फॅसा ....!

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले में तेज रफ्तार का कहर  थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक बार फिर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा का मामला सामने आया है, जहां कार में एक व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ है, बताया जा रहा है कि जिले के कुकरेल गांव के पास सड़क हादसा हुआ है, कार में तीन लोग सवार थे तीनों कार में सवार होकर कुकरेल की ओर जा रहे थे,कुकरेल गांव के पास सब्जी बेच रहे ठेला को जोरदार कर को ठोकर मार दिया, ठेला पेड़ में जा चिपका, वही रोड किनारे खड़े हाइवा को जोरदार ठोकर मारा,ठोकर से कार के परखच्चे उड़ गए।
                             घटना स्थल का वीडियो

और कार चालक  बुरी तरह फस गया,आस पास के लोगो ने कार में सवार लोगो मे से 2 लोगो को निकाला पाया वही तीसरा व्यक्ति कार में फसा  हुआ है, इस हादसे का सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, और कार में फसे व्यक्ति को निकालने की कोशिश जारी है,वही दो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है, पुलिस आगे के कार्रवाई में जुटी हुई है, फिलहाल कार में तीन व्यक्ति कहा जा रहे थे, और कहा के रहने वाले हैं,यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Show comments
Hide comments
Cancel