Breaking

सरेआम चाकू से हमला....मैनेजर सहित कर्मचारी घायल....मैनेजर को लगे चार टांके...!

धमतरी डेस्क
धमतरी में अस्थाई दुकान में तीन युवकों ने चोरी और सीनाजोरी किया, साथ ही च्चकु से हमला कर दिया हमले से मैनेजर और कर्मचारी को चाक़ू के हमला किया गया दरसअल  धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्नाबाँधा मिशन ग्राउंड में लोक प्रयाग महोत्सव का मार्केट सजा हुआ है, जहां पर शाम तीन युवकों ने इस मार्केट में एंट्री लिया और गाली गलौज करने लगे इसके बावजूद लोग प्रयाग महोत्सव के कर्मचारियों ने कुछ नहीं बोला,फिर हमलावर युवकों ने लोक प्रयाग महोत्सव मार्केट से लाइटर सहित विभिन्न सामानों की चोरी किया, कर्मचारियों ने मना किया तो चाकू दिखाना चालू कर दिया और मना करने पर चाकू से हमला कर दिया,जिससे लोग प्रयाग महोत्सव मार्केट के मैनेजर और दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए पूरा वारदात कमरे में कैद हो गई। जिसमें तीनों हम लोग और युवक सरेआम चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं,बताया जा रहा है कि धमतरी में ऐसा मार्केट अस्थाई रूप से हर दो चार महीने में लगता रहता है जहां पर दुकानदार अपना दुकान लगाते हैं, और सामान की बिक्री करते हैं और इसी बीच लोक प्रयाग महोत्सव ने भी अपना दुकान लगाया था मैनेजर और कर्मचारियों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया।

लोक प्रयाग महोत्सव के मैनेजर सनवीर पॉल(26) हाथरस उत्तर प्रदेश,विकास कुशवाहा रामनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं,अपना मार्केट छत्तीसगढ़ में विभिन्न जगहों पर लगाते है,बुधवार को शाम अचानक तीन युवक आए और  दुकान से सामान चोरी कर लिया,जिसको मन किया तो  गाली गलौज करने लगे और जानलेवा हमला कर दिया,और खून से लथपथ हो गए,जिला अस्पताल इलाज के लइये आस पास के लोग लेकर गए,जिसके कारण बाएं पैर पर में चार टांका  लगा हुआ है, वही बाएं हाथ के उंगली में भी चोट लगी है।

थाना सिटी तो कोतवाली के प्रभारी राजेश मराई ने बताया की मिशन ग्राउंड में लोक प्रयाग महोत्सव का क्राफ्ट मेला लगा हुआ है।जहां पर युवक घूमने के लइये गए हुए थे,उसी दौरान लाइटर और अन्य सामान को चोरी किया था,मैनेजर और कर्मचारियों को द्वारा सामान को रखने कहा गया,तभी आरोपियों ने अपने पास रखें चाकू से हमला कर दिया, हमला करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।
Show comments
Hide comments
Cancel