धमतरी में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ही आग लगा दिया,टिकट घोषणा के विरोध में कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, फर्नीचर और दस्तावेजों को आग लगा दिया कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया। कार्यालय में तोड़फोड़ भी किया।बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के नगरी नगर पंचायत की टिकट कुछ देर पहले ही प्रत्याशियों के नाम घोषणा किया गया, इसके बाद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रत्याशी को टिकट देने के विरोध में कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट गया, जिसके विरोध में नगरी के भाजपा कार्यालय में रखे अलमारी कुर्सी टेबल एवं फर्नीचर के सभी सामान और दस्तावेजों को कार्यकर्ताओं ने आग के हवाले कर दिया, यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 के अरुण सार्वा को अधिकृत किया गया था,इसके विरोध में भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के विरोध में कार्यालय से फर्नीचर और दस्तावेज बाहर निकाला और सभी को आग के हवाले भी कर दिया,आपको बता दें कि इस दौरान पंखे भी नहीं बचे पंखा को टेढ़ा कर दिया गया तोड़फोड़ किया गया और भाजपा कार्यालय को तहस-नहस कर दिया।