धमतरी के इतिहास में पहली बार नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का सिंबाल नहीं होग। 31 जनवरी को जिला निर्वाचन आयोग के द्वारा नामांकन वापसी का समय 3:00 बजे तक दिया गया था, वही बी फार्म जमा करने के लिए भी समय दिया गया था। जहां पर कई मेयर के दावेदार और पार्षद के दावेदार अपना नाम वापस ले लिया। वहीं कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी के लिए अनिर्णय की स्थिति में थी। वहीं कांग्रेस से तिलक सोनकर का नाम सामने आ रहा था।लेकिन शुक्रवार को 3:00 बजे तक महापौर निर्देशन कक्ष में कांग्रेस द्वारा बी फॉर्म जमा नहीं किया। बताया जा रहा है कि अब धमतरी नगरी निकाय चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का का सिम्बाल नहीं होगा।सूत्रों में मुताबित कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन कर सकते है।
आपको बता दे महापौर प्रत्याशी कृष्णा जगताप शिव सेना ।रूपा नागदेव। सरीता आसाई । रंजीत छाबड़ा जिन्होंने बीजेपी को समर्थन करते हुए नाम वापसी लिया है। कांग्रेस से समर्थन के लिए शास्त्री सोनवानी। भूषण तेली के द्वारा नाम वापसी लिया गया है।