Breaking

नशीली दवाई पर कार्रवाई....खेल मैदान में नशीली दवाई की बिक्री... कार में रखे 2930 नग दवाई सहित कार बरामद....

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत खेल मैदान के पास कार में रखकर नशीली दवाई की बिक्री की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने खेल मैदान में ही घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और आरोपियों के द्वारा रखे गए कार अंदर नशीली दवाई बड़ी मात्रा में पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने  तीन अन्य जिले के आरोपी भी शामिल है।जिसकी कीमत हजारो रुपए में बताई जा रही है। चारों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

एसडीओपी रागिनी तिवारी ने बताया कि  आरोप दुर्गेश चंद्राकर पिता भागवत चंद्राकर (24) वर्ष साकिन बजरंग चौक कुरूद। अमित कुमार यादव पिता स्व० द्वारिका यादव (28) गोड़पेण्ड्री थाना उतई दुर्ग। राकेश मारकंडे पिता विरेन्द्र मारकंडे (23) 
गोड़पेण्ड्री थाना उतई दुर्ग। भुनेश्वर प्रसाद साहू पिता संतोष साहू (25)  गोड़पेण्ड्री थाना उतई दुर्ग। खेल मैदान कुरूद में एक ईक्को कार क० CG 28 K 1666 में अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिकी कर रहे थे। खेल मैदान कुरूद मंच के पास घेराबंदी आरोपियों को पकडकर चारों   एवं ईक्को कार क्र० CG 28 K 1666 की तलाशी लेने पर ALRIF-0.5 NR Alprazolam Tablets I.P. 0.5 MG की कुल 293 पत्ता टेबलेट प्रत्येक पत्ता में 10-10 नग टेबलेट भरा हुआ। कुल 2930 नग टेबलेट कुल वजन 1.465 ग्राम जिसकी कीमत 7087.67 रूपये एवं बिक्री रकम 14 हजार 170 रूपये एवं ईक्को कार क्र० CG 28- K-1666 कीमती 2लाख 50 हजार  रूपये  कुल  2 लाख 71 हजार 257 रूपये  जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट  के तहत ,चारो आरोपियों  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।
Show comments
Hide comments
Cancel