Breaking

VIDEO जीत का जश्न: :इंडिया की जीत पर बड़ा माहौल...ढोल बजाकर होली के साथ मनाई दिवाली....जीत की जश्न पर अपने आप को रोक नही पाए महापौर....बाजे की धुन युवाओं ने किया डांस....

धमतरी डेस्क
धमतरी में इंडिया टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीत की खुशी की लहर। शहर  के हृदय स्थल पर भव्य रूप से जश्न।चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत में महापौर खूब थिरकते नजर आए। शहर का हर एक युवा धमतरी के घड़ी चौक पर आतिशबाजी करते हुए दिखाई दिए। और ढोल बाजे के साथ नजर आए।



 धमतरी शहर के घड़ी  चौक पर युवाओं की टोली के द्वारा आतिशबाजी की गई और ढोल ताशे के साथ डांस किया।इस दौरान युवाओं ने टीम इंडिया जीत को लेकर भारत माता की जयकारों के साथ एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।वही इस खुशी में धमतरी नगर निगम के महापौर भी शामिल हुए।महापौर रामू रोहरा टीम इंडिया जीत को लेकर खूब डांस किया। और उन्होंने कहा की एक न एक दिन धमतरी से भी इंडिया टीम पर जाकर इसी तरह जीत हासिल  कराएगा। और इसी तरह नाम रौशन  करेगा। बताया गया कि टीम इंडिया ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने सबसे पहले पाकिस्तान को हराकर पाकिस्तान टीम को बाहर कर दिया।

Show comments
Hide comments
Cancel