धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के आमदी गांव से लगे ग्राम सांगली में शुक्रवार को पति ने अपनी पत्नी को अल सुबह जानलेवा हमला कर दिया,इसके बाद घर के परिजनो ने पत्नी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई,बताया जा रहा है कि कंवर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांगली में सुबह 4:00 बजे की घटना बताइज रही है जहां अपने ही घर मे पति केवल साहू ने अपनी पत्नी ईश्वरी साहू साहू को चाय बनाने बोला, ईश्वरी साहू रसोई अंदर गई तो पति केवल साहू ने रसोई का दरवाजा अंदर से बंद कर, दिया वहीं घर के बच्चे और ईश्वरी साहू की मां दरवाजा खटखटाते रही, दरवाजा खोलने की कोशिश भी की जिसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला, लेकिन ईश्वरी साहू रसोई के अंदर चिल्लाती रही,और पति केवल साहू अपने ही पत्नी के ऊपर किसी धारदार लोहे के वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया,हमले के बाद पति ने खुद दरवाजा खोला और घर से फरार हो गया। ईश्वरी साहू को घायल अवस्था में धमतरी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया,इलाज के दौरन ईश्वरी साहू ने दम तोड़ दिया, जब पति केवल साहू को पत्नी ईश्वरी साहू की मौत की खबर लगी।तो केवल साहू ने कंवर चौकी में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही कंवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची,और जांच शुरू कर दी, इधर धमतरी जिला अस्पताल चौकी कार्रवाई के बाद मृतिका ईश्वरी साहू के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपेगी।