Breaking

अबतक 29 आरोपी: :युवक की पिटाई से मौत मामले में अबतक 29 आरोपी गिरफ्तार.... दो गांव के ग्रामीणों ने युवक पीटा था....और भी आरोपी आ सकते है पुलिस के गिरफ्त में-सूत्र...!

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में धान चोरी के शक में ग्रामीणों युवक को जमकर पीटा था,चप्पल, हाथ, डंडे से पिटाई की गई थी, 4 घंटे तक पीटा गया था,इस पिटाई से युवक की मौत हो गई थी, जिसमे पुलिस ने पहले 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, अब  कुरुद पुलिस ने 16 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार  22-23 दिसंबर की रात कुरुद क्षेत्र के सिरसिदा गांव में कुछ युवक संदिग्ध हालत में घूमते दिखे थे, ग्रामीणों ने भीखम साहू के घर चोरी करने आए हो कहकर इनकी पिटाई की थी। कार्तिकेय पटेल और मोंटू साहू मौके से भाग गए थ,पर ओंकार साहू पकड़ा गया था,ओंकार साहू से दबंगों ने साथियों का नाम पूछा तो कार्तिकेय और मोंटू साहू का नाम बताया था। कुछ देर बाद 10-12 ग्रामीण महिला एवं पुरूष इकट्ठे हुए ग्राम सिरसिदा के भीखम साहू, नोहर साहू, बुद्धेश्वर साहू, प्रेम साहू, किशन साहू, बिरेन्द्र साहू, तोरण साहू, रामनाथ साहू, रमेश्वर साहू, धान बाई साहू, गीतांजलि साहू, शशिकला साहू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्तिकय पटेल, संजय साहू, देवेन्द्र साहू, ओंकार साहू, धनेश्वर निषाद के साथ मारपीट किया, सभी के शरीर में चोट के निशान थे,कार्तिकेय पटेल की मौत हो गई, इस बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, पीड़ित युवकों व उनके परिजनों की रिपोर्ट पर कार्तिकेय हत्याकांड मामले में पहले 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, इसके बाद सिरसिदा और दहदहा के  निवासीयों को गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में अबतक 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel