Breaking

मड़ाई मेले की रात युवक की हत्या....गांव के मैदान में मिली लाश....संदेहीयों से पूछताछ जारी....

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के ग्राम खिसोरा के मैदान में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गई,ठीक इसके एक दिन पहले गांव में मड़ाई मेला का आयोजन किया गया था, और दूसरे दिन ग्रामीणों ने युवक की लाश को देख  गांव में सनसनी फैल गई, युवक को देख ग्रामीणों ने पहले सोचा कि कोई युवा सोया हुआ है,जब ग्रामीण पास जाकर देखा तो कुछ खून के धब्बे दिखे और गले में कपड़ा बंधा हुआ दिखा, इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तत्काल मौके पर करेली बड़ी चौकी पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि ग्राम खिसोरा में 27 दिसंबर को मड़ाई मेले का आयोजन हुआ, और 28 दिसंबर को सुबह युवक की लाश मैदान में मिली है,युवक का नाम सनत विश्वकर्मा पिता यशपाल उम्र 24 वर्ष ग्राम खिसोरा का ही रहने वाला है,बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने घर   परिजनों को काम पर जाने की बात कहकर  निकला हुआ था,और इस बीच गांव में मड़ाई मेला के दौरान युवक को देखा गया था, इसके बाद सुबह युवक की लाश मिली,बताया जा रहा है कि युवक के गले में कपड़ा बंधा हुआ है,आशंका जताई जा रही है कि युवक का दबाकर हत्या की गई है, वही युवक के पास से एक बैग और मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद  किया है, युवक हाइवा चलने का काम करता था, इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और पुलिस कुछ संदेहीयों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।
Show comments
Hide comments
Cancel