धमतरी जिले को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए छत्तीसगढ़ के बजट में बड़ी सौगात मिली है। धमतरीवासियों की सालों पुरानी मांग प्रमुख सड़कों को बजट में शामिल किया गया है। बता दे की सिहावा चौक से दानीटोला नहर नाका चौक तक, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक और आंबेडकर चौक से रुद्री तक फोरलेन रोड निर्माण, एन एच 30 से हरफतराई रोड, कांटा तालाब में चौपाटी सहित अन्य मांगों को बजट में शामिल किया गया है जिसके लिए करोड़ो रूपये का प्रावधान किया गया है। इसी को लेकर युवा कोमल संभाकर ने विष्णुदेव साय सरकार और धमतरी ननि महापौर जगदीश रामू रोहरा के कुशल नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की धमतरीवासियों के वर्षो की तपस्या का फल मिला है। उन्होंने आगे कहा की धमतरी शहर के सड़को के लिए कई सालों से आंदोलन व चक्काजाम के माध्यम से समय समय पर शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते आए है। जिसके प्रतिफल आज यह देखने को मिल रहा है। अभी और भी कई विकास कार्यों के लिए हमारी मांगे है जैसे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज जिसके आने के बाद धमतरी व आसपास के जिले के युवाओं को राहत मिलेगी उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने बड़े शहरों की ओर नही जाना पड़ेगा। बता दे जागरूक युवा मंच के बैनर तले कोमल संभाकर के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कई बार कलेक्ट्रेट कार्यालय घेराव व चक्काजाम देखने को मिला था।