धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुगे में लाइन बिछाने का काम लाइनमैन के द्वारा किया जा रहा था।इस दौरान पोल पर चढ़े लाइनमैन को अचानक करंट लग गई। जिससे लाइनमैन नीचे गिर गया। लाइनमैन के शरीर में करंट लगने से कई जगहों पर छोटे आई। और शरीर जल गया।करंट ज्यादा लगने से जंघे पर गहरी चोट आ गई। पास में मौजूद लोगों ने लाइनमैन को मगरलोड के अस्पताल पर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन गांव के लोगों ने मगरलोड क्षेत्र के मोहन्दी के सब स्टेशन में घेराव।और बवाल की स्थिति बन गई।जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को शांत कराया। ग्रामीणों में काफी गुस्सा था। ग्रामीणों का कहना था कि लाइनमैन द्वारा काम किया जा रहा था।परमिशन के बाउजूद लाइन चालू करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड क्षेत्र के ग्राम सरगी निवासी पूरन साहू पिता जीरजोधन साहू (35) विगत 15 वर्षों से मागरलोड के मोहंदी सब स्टेशन में लाइनमैन का काम करता था। और 18 मार्च मंगलवार को ग्राम लोग कर पानी टंकी मुक्तिधाम के पास पल में चढ़कर 11 KV बिजली का नया तार खींचने का कार्य कर रहा था 11 KV बिजली का सप्लाई अचानक चालू हो गया।और लाइनमैन पूरन साहू करंट से झुलस गया।
यह घटना बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।जिसके वजह से लाइनमैन पूरन साहू की जान चली गई। पहले से जानकारी देने के बावजूद पोल में तार बिछाते वक्त लाइन को चालू कर दिया गया। जिसके कारण यह घटना हुई है। और एक घर के मुख्य की जान चली गई।पूरन घर के मुख्य थे। जिसके पत्नी और 3 बच्चे है। ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। साथी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में विद्युत विभाग अधिकारी का कहना है। कि बिजली पोल झुकने और क्रेक हो जाने से बदलने का कार्य किया जा रहा था। जिसमें से पांच तार को खींच लिया गया था। और एक तार बचा हुआ था। पांचवें तार को खींचते समय अचानक से करंट आ गया। जिसे लाइनमैन झुलस गया। बिजली पोल में तार खींचने के लिए परमिशन भी दिया गया था। अब इस मामले में जांच किया जाएगा जांच करने के बाद ही पता लाइन किसके द्वारा चालू किया गया है।