Breaking

एक्सीडेंट: :यात्री से भरी बस डिवाइडर में चढ़ा..महेंद्रा ट्रेवल्स की बस....बाल बाल बचे यात्री....स्ट्रीट लाइट के कारण बड़ा हादसा टला..!

धमतरी डेस्क
धमतरी में सिहावा चौक में सुबह 8:00 बजे यात्री बस अचानक डिवाइडर में चढ़ गया। जिससे सिहावा चौक पर जाम की स्थिति बन गई।और आनन फानन में यात्रियों को दूसरे बस में भेजा गया। बताया जा रहा है कि यात्री बस महिंद्रा ट्रेवल्स की है।और जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान किसी व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर बस को डिवाइडर में चढ़ा दिया। जिससे सिहावा चौक पर जाम हो गई। और गहमा गहमी का माहौल बन गया।  मौके पर यातायात पुलिस ने बस को मौके से हटवाया।और जाम को शिथिल कराया। बताया जा रहा है कि जब बस डिवाइडर में चढ़ा। तो ठीक सामने में 10 से 15 मजदूर मौजूद थे।अगर बस तेज रफ्तार में होता।तो मजदूर चपेट में आ सकते थे। फिलहाल सिहावा चौक से डिवाइडर पर चढ़े बस को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस डिवाइडर में चढ़ने से स्ट्रीट लाइट क्षतिग्रस्त हो गया।
Show comments
Hide comments
Cancel