Breaking

गन दिखाकर लाखो रुपये की लूट.... पहले ओवरटेक किया....फिर वाहन को ठोकर मारी, कांच फोड़े फिर लूट लिए 20 लाख...!

धमतरी डेस्क
छत्तीसगढ़ के धमतरी में लूट का मामला सामने आया है। इस लूट में एक व्यापारी के पैसे को लूट लिया गया। जिसमें रकम 20 लाख रुपये बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से धमतरी की ओर सिलेरियो वाहन क्रमांक CG08 AU 4942 में सवार होकर धमतरी लाखो रुपए लेकर आ रहे थे। तभी पीछे से स्कॉर्पियो में सवार आरोपियों  के द्वारा वाहन को ठोकर मारा और ठोकर मारने के बाद सिलेरियो कार को रोक दिया गया। लूटपाट करने वाले लोग कार की कांच को फोड़ दिये और लाखो रुपये लूट कर भाग गए। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो में सवार तीन लोग नकाबपोश में थे।और अपने साथ बन्दुक भी रखे हुए थे।गन को दिखाकर सिलेरियो में सवार एक व्यक्ति को उठाकर कांटे में फेंक दिया ।इसके बाद तीनों नकाबपोश 20 लाख रुपए लेकर भाग गए। वहीं लूटपाट के बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Show comments
Hide comments
Cancel