Breaking

लूट अपडेट: : लूट के करीब 5 आरोपी... पुलिस ने किया लाखों रुपए सहित गन किया बरामद.... थोड़ी देर बाद होगी खुलासा।

धमतरी डेस्क
छत्तीसगढ़ के  धमतरी सायबर  सेल पुलिस के द्वारा लूट के आरोपियों को पकड़ लिया गया है। जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद खुलासा किया जाएगा। रविवार की शाम आरोपियों को सिटी कोतवाली धमतरी में लाया गया जिनको सिटी को कोतवाली  में रखा गया है।थोड़ी देर बाद धमतरी पुलिस के द्वारा लूट की वारदात पर खुलासा किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा करीब 5  आरोपियों को पकड़ने की सूचना है। लूट का शिकार हुए लोगों की लुटेरों से साठगांठ की बातें भी सामने आ रही है। और पुलिस ने आरोपियों से  करीब 19 लाख 85 हजार बरामद किए हैं। बाकी कुछ  हजार रुपए को खर्च कर दिए गए। जिसमे कपड़ा,शराब जैसी चीजों में खर्च किया गया है। सभी आरोपियों को लूट की वारदात के दिन ही रात्रि 8 और 9 बजे के बीच राजनांदगांव से पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ के लिए धमतरी लाया गया। सूत्रों के मुताबिक  आरोपियों में एक नाबालिक सहित 5 आरोपी बताये जा रहे हैं। आरोपियों में एक आरोपी 4-5 साल पूर्व अपने सेठ के के पास ड्राइवर का काम करता था। वर्तमान ड्राइवर और पुराने ड्राइवर लूट की वारदात करने प्लानिंग की। पुलिस पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा वारदात करने स्कॉर्पियो के नंबर प्लेट को बदल गया था। इसके बाद व्यापारी को नंबर को व्यापारी से पहचान करवाई गई व्यापारी के बताएं नंबर प्लेट से पुलिस को शंका हुई। तभी पुलिस को व्यापारी के ड्राइवर  पर शंका हुई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद चौंकाने वाला बात सामने आया। जिसमे एक आरोपी व्यापारी के पास 4-5 वर्ष पूर्व ड्राइवरी का काम करता था जिसके साथ लूट की प्लांनिग की गई।
दरअसल धमतरी जिले के अर्जुनी  थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह के पास लुटेरों ने स्कॉर्पियो वाहन को  ठोकर मार कर सिलेरियो वाहन को तोड़फोड़ किया।और व्यापारी के कर्मचारी से 20 लाख रुपए लूट कर ले गए। व्यापारी के कर्मचारी राजनांदगांव से धमतरी के व्यापारी को धान खरीदी बिक्री के रुपये देने पहुंच रहे थे। तभी अचानक लुटेरों के द्वारा गन दिखाकर लाखों रुपए को  लूट लिया।
Show comments
Hide comments
Cancel