Breaking

तालाब किनारे मिला नरकंकाल... गांव में सनसनी...मौके पर पुलिस मौजूद...

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब किनारे नर कंकाल मिलने से गांव में हड़कंप मच गई। ग्रामीणों ने तालाब के किनारे नर कंकाल को देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई है।बताया जा रहा है कि ग्राम गोरेगांव में तालाब किनारे नर कंकाल मिला है। ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है।की  किसी की हत्या कर तालाब में फेंका गया होगा।हालांकि नर कंकाल जहां पर मिली है वहां पर एक बिजली का पोल है।और बिजली का पोल के नीचे डोर से बंधे हुए नजर आ रहे हैं। नरकंकाल को देखने ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो हो है है। इस मामले में मामले में पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही एफएसएल की टीम भी पहुंच रही है।
Show comments
Hide comments
Cancel