Breaking

कट्टे की नोक से नशीली दवाई की बिक्री...3 आरोपी गिरफ्तार....लाखों का नशीली दवाई के साथ कट्टा,कारतूस और चाकू जप्त..!

धमतरी डेस्क
धमतरी में कट्टे के साथ नशीली दवाई की बिक्री करने वाले को पुलिस में तीन आरोपियों को धर पहुंचा है। बताया जा रहा है की थाना कुरूद को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना की  तीन व्यक्ति नया कृषि उपज मंडी के पास एक होंडा सिटी कार क्र.सीजी.04 एएच 6401में नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिक्री कर रहे हैं।सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची  घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी  टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू पिता लक्ष्मीराम साहू(18) 11 माह। जयप्रकाश उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू ( 23 ) निवासी इंद्रा नगर कुरूद। गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष  01 माह कुहकुहा कुरूद धमतरी। को पकडकर विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 36 नग कैप्सुल SPASMO
PROXYVON PLUS
 कुल 288 नग नशीली कैप्सूल कीमती 3196 रूपये एवं प्रयुक्त कार होंडा सिटी कीमती 2,00,000 रु०, 01 नग देशी कट्टा,05 नग कारतूस कीमती 35000 रू०। 02 नग चाकू कीमती 700 रूपये।01 नग इश्तेमाली विवो मोबाइल कीमती 25000 रू। नगद रकम 1420 कुल 2,65,316 रूपये जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया है। और आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद नारकोटिक एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, तीनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा,नशीली दवाई एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरुण साहू, उनि.ईश्वर लाल साकार,सउनि.सुरेश नंद,कमिलचंद सोरी, प्रआर० जयप्रकाश कन्नौजे,आर०गोपाल चन्द्राकर, शिवचरण नेताम, गहेश्वर साहू, संतोष ध्रुव, डेनेश्वर बाबू टंडन, महेश साहू सहित थाना कुरूद का विशेष योगदान रहा।
Show comments
Hide comments
Cancel