Breaking

घड़ी चौक के पास फिर हुआ हादसा....टायर फटने से डिवाइडर से कूद गई बोलेरो वाहन..... इधर मकई चौक में क्यों फूट रहे वाहनों के टायर.... दो घटनाएं पहले भी हो चुकी यह संयोग या फिर कोई और बात....चर्चा व्याप्त

गोल्डी खान/धमतरी मकई चौक यानी घड़ी चौक में फिर एक गंभीर हादसा हुआ है जिसमे एक बोलेरो  वाहन का टायर फटने से वाहन डिवाइडर के इधर से उधर कूद गई थी हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन उस चौक में टायर फटने से यह दूसरी घटना हुई है जबकि कुछ महीने पीछे जाए तो सिहावा चौक के पास भी इसी तरह की दो घटनाएं हो चुकी है जिसे लेकर लोग तरह तरह की चर्चा भी कर रहे है कि आखिर इस इलाके के आसपास ही वाहनों के टायर क्यों फट रहे है बहरहाल ज्ञात हो कि करीब 10 दिन पहले भी मकई चौक में एक भीषण हादसा हुआ था जिसमे सिहावा चौक की ओर से आती हुई एक कार का अचानक टायर फटा और वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी यह हादसा चौक के बीच हुआ था और इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए थे वहीं हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी चूंकि उस घटना को हुए अभी करीब दस दिन ही हुआ होगा उसके  बाद फिर उसी जगह के आसपास फिर एक  उसी तरह की घटना हुई है तो सवाल उठना भी वाजिब है हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है मगर गाड़ी जरूर क्षतिग्रस्त हुई है बताया जा रहा है कि यह गाड़ी भी सिहावा चौक की ओर से ही आते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई है हालांकि इसकी वजह क्या है यह तो स्पष्ट नहीं मगर उस इलाके में उसी तरह की दो घटनाओं ने लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है जबकि इन घटनाओं के महज कुछ महीनों और पीछे जाए तो सिहावा चौक के पास भी एक यात्री बस का हाल इसी तरह हुआ था फिर एक और वाहन  भी उसी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुई थी इन बातों को याद कर ही लोग इन घटनाओं को लेकर विभिन्न तरह के सवाल भी उठा रहे है हालांकि यह संयोग भी हो सकता है मगर उस इलाके में चार उसी तरह की घटनाएं कैसे संयोग होगी यह भी लोगो का कहना है
Show comments
Hide comments
Cancel