गोल्डी खान/धमतरी कांग्रेस और भाजपा वैसे तो एक दूसरे की प्रतिद्वंदी पार्टी है इनके ज्यादातर नेताओं की विचारधारा भी अलग अलग है मगर जब कोई खुशी का वक्त आता है तो दोनों ही पार्टी के अधिकांश नेताओं को साथ में ही खुशी होती है या यूं कहे कि यह उस खुशी को साथ ही मनाते है कहने का मतलब यह है कि भले ही यह खुशी अलग अलग जगह यह लोग मनाते है मगर इनकी खुशी की वजह एक ही रहती है जिसका एक उदाहरण फिर सामने आया है जो कि ग्राम बागतराई सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है ज्ञात हो कि इस सड़क के लिए 4.53 करोड़ की स्वीकृति मिली है अच्छी बात है मगर अभी सड़क बनना बाकी है मगर इसकी खुशी दोनों ही दलों के नेता मनाने भीड़ गए है हालांकि पब्लिक भी इस मामले में खुश है मगर पब्लिक की यह उम्मीदों वाली खुशी है जिन्हें इंतजार अभी सड़क बनने का भी है मगर नेताओं की खुशी इसके विपरीत है, बता दें कि इस सड़क को लेकर बुधवार को मेयर रामू रोहरा ने भी काफी खुशी जाहिर की थी आज विधायक ओंकार साहू ने इस सड़क को लेकर खुशी जाहिर की है उनका तो इस मामले में
जोधापुर, सोरिद एवं डॉकबंगला वार्ड के लोगों ने खूब स्वागत भी किया है पटाखे फोड़े मिठाई भी बांटी है बताया गया कि यह उस क्षेत्र की बड़ी मांग थी जो अब पूरी होती हुई नजर आ रही है वैसे यह खुशी की बात भी है मगर इसके विपरीत लोग यह भी कहते है कि घोषणाएं स्वीकृति तो बहुत से कामों की रोजाना ही हो रही है मगर काम को धरातल पर देखने की उम्मीद भी नेता गण जल्द पूरी कर देते तो और भी बेहतर होता जिस तरह खुशी मनाने के लिए नेतागण एक ही रास्ते पर नजर आते है जिसे श्रेय का रास्ता कहते है