Breaking

पहले कांग्रेसियों का पंडाल उखाड़ने पहुंची पुलिस फिर भाजपा पार्षद ने कहा कांग्रेसी धूप सेंक रहे है.....तो दूसरी तरफ जवाब मिला धूप तो महापौर सेकते है....पढ़िए कांग्रेस भाजपा की मुंह की लड़ाई प्रशासन के अफसरों पर भी बिफरे कांग्रेसी....

गोल्डी खान/धमतरी नगर निगम के सामने कांग्रेसी पार्षदों का सात दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी है जो शहर समेत निगम के विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे है बुधवार को इस प्रदर्शन का दूसरा दिन था जिसके बाद से धमतरी की राजनीति या फिर यूं कहे कि निगम की राजनीति में गर्माहट आ गई है एक ओर जहां कांग्रेसी पार्षद निगम के कामकाज और निगम के जिम्मेदारों को फेल बता रहे है वहीं दूसरी तरफ उनके इस प्रदर्शन को भाजपा पार्षद सभापति विजय मोटवानी ने ठंड में धूप सेंकने से जोड़ दिया है उनका कहना है कि ठंड काफी बढ़ गई है तो कांग्रेसी विपक्षीय पार्षद धूप सेंकने बैठे है जबकि इसके जवाब में कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने उन्हें जवाब दिया है कि धूप तो महापौर और उनके  पार्षद सेंक रहे है जिन्हें निगम में कुछ काम करना नहीं है उन्हें सिर्फ बाते करना आता है आज 9 माह बीत रहा है मगर निगम का कोई ऐसा ठोस काम नगर में दिखाई नहीं दिया है सिर्फ घोषणा भर की जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेसियों को धूप सेंकना रहता तो वह लोग अपने प्रदर्शन स्थल में पंडाल क्यों लगाते ? दूसरी ओर यह विवाद उस समय भी काफी दिलचस्प हो गया था जब कांग्रेसियों के धरना स्थल पर कांग्रेसियों को उठाने और उनका पंडाल उखाड़ने प्रशाशन की टीम के साथ पुलिस भी पहुंच गई थी हालांकि इस दौरान कांग्रेसी पार्षद उन पर भी बिफर गए थे काफी देर तक बवाल भी हुआ बाद में टीम को वापस लौटना पड़ गया टीम का इस दौरान कहना था कि बगैर इजाजत निगम के सामने धरना दिया जा रहा है जबकि कांग्रेसियों का कहना था उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर आवेदन भी दिया है और बैठकों में बताया भी है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा
Show comments
Hide comments
Cancel