Breaking

ऑटो चालक के किस्से के बाद रची गई थी..... डॉक्टर के घर फर्जी रेड की साजिश एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार.... पढ़िए फर्जी अफसरों की फर्जी रेड की दिलचस्प खबर.....

गोल्डी खान/धमतरी ऑटो चालक की कानो सुनी बातों की वजह से आज एक दर्जन लोग सलाखों के पीछे चले गए दरअसल आपको बता दे कि यह किस्सा शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर दिलीप राठौर के घर से जुड़ा हुआ है बताया गया कि एक ऑटो चालक श्रवण ध्रुव के कानों ने यह बात सुनी थी कि डॉक्टर के घर लंबी चौड़ी रकम रखी हुई है जिसके बाद उसका शातिर दिमाग दौड़ा और उसने अपने कुछ परिचितों को यह कहानी बताई फिर धमतरी महाराष्ट्र बालोद के विभिन्न इलाकों से कुछ शातिर लोग निकलकर सामने आए और डॉक्टर के घर फर्जी दबिश की साजिश रची गई बताया जाता है कि यह सब लोग फर्जी रेड में मोटी रकम मिलने के बाद अच्छी खासी रकम की लालच में एक हुए थे और रकम मिलने के बाद उसे आपस में बंटवारे का सपना संजोए हुए थे जिसके लिए इन्होंने इसकी तैयारी भी की तीन गाड़ियां भी हायर की और डॉक्टर के घर फर्जी अफसर बन कर पहुंच गए यह पिछले महीने 17 नवंबर की तारीख थी सबकुछ इनकी योजना के तहत ही हो रहा था डॉक्टर परिवार भी इन्हें असली अफसर मानकर घर के जरूरी दस्तावेज समेत अन्य सामान दिखाने लगा किंतु अब जैसा यह लोग सोच रहे थे वैसा नहीं हुआ क्योंकि डॉक्टर के घर उन्हें उतनी रकम मिली नहीं जिसके बाद वह लोग वापस लौट गए थे हालांकि इनके घर में आने और वापस जाने पर डॉक्टर परिवार को बहुत सा संदेह हो गया था जब यह लोग वापस लौट गए तब फिर डॉक्टर ने पुलिस को खबर की पश्चात पुलिस भी मौके में पहुंची थी पश्चात मामले की जांच भी हुई उसके बाद अब इस मामले से जुड़े करीब 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इन 12 आरोपियों में महाराष्ट्र बालोद और धमतरी के अलग अलग क्षेत्र के लोग शामिल है हालांकि अभी इस मामले में पुलिस की गिरफ्तारी पूरी नहीं हुई है पुलिस का मामले में कहना है कि अभी इस मामले में कुछ और लोगो की भी गिरफ्तारी की जायेगी आपको बता दे कि आज यानी मंगलवार को इस मामले का एसपी सूरज सिंह परिहार ने खुलासा किया है वहीं इन आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई सायबर टीम समेत कोतवाली स्टाफ का योगदान रहा
Show comments
Hide comments
Cancel