Breaking

नगर निगम का फिल्टर प्लांट फिर सुर्खियों में प्लांट से अब पकड़ा गया अजगर......लोगो ने कहा सतर्कता जरूरी अन्यथा हो सकती है अनहोनी.....

गोल्डी खान/धमतरी नगर निगम का वाटर फिल्टर प्लांट एक बार फिर सुर्खियों में आ गया इस बार भी यहां एक हैरान करने वाली घटना हुई है हालांकि घटना में वैसे तो कुछ हुआ नहीं है मगर अनदेखी में यहां कोई अनहोनी भी हो सकती थी ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह यहां हलचल मच गई थी जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने उस परिसर के समीप एक अजगर सांप को देख लिया जो दिखने में भी काफी खतरनाक था हालांकि उसे देखने के बाद मौजूद कर्मचारियों ने फिर सर्प मित्र सूर्यकांत साहू को इसकी सूचना दे दी थी पश्चात उन्हें मौके में बुलाया गया जिनकी मदद से अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली थी आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले निगम का वाटर फिल्टर प्लांट ब्लास्ट की वजह से भी काफी चर्चा में आया था इस घटना में भी निगम के कर्मी खतरों से खेलते हुए  नजर आए थे अबकी बार भी यदि कोई चूक होती तो अनहोनी तय थी लेकिन गनीमत रही कि कुछ हुआ नहीं बहरहाल फिल्टर प्लांट में लगातार ऐसी हैरान करने वाली और चौंकाने वाली घटना सामने आने से अब लोग यह भी कहते सुने जा रहे है कि वहां सतर्कता जरूरी है अन्यथा किसी दिन कोई बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता है
Show comments
Hide comments
Cancel