Breaking

काला दिवस सद्बुद्धि यज्ञ के बाद बजाई भैंस के आगे बीन....अब जमीन कारोबारी बजाने लगे थे थाली....विरोध का रोज नया अंदाज शासन को सुनाना चाहते है अपनी आवाज....

गोल्डी खान/धमतरी जमीन कारोबार से जुड़े कारोबारियों का प्रदर्शन लगातार जारी है पांचवे दिन थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जबकि इससे पहले जमीन कारोबारी काला दिवस सद्बुद्धि यज्ञ के साथ भैंस के आगे बीन भी बजा चुके है विदित हो कि जमीन कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि वह लोग रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि का विरोध कर रहे है और शासन से यह मांग कर रहे है कि पहले जिस तरह इसकी स्थिति थी वैसा ही नियम यथावत रखा जाए किंतु शासन उनकी आवाज नहीं सुन रहा है लिहाजा शासन तक अपनी आवाज पहुंचाने उसे अपनी आवाज सुनाने वह लोग रोजाना विभिन्न अंदाज में अपना प्रदर्शन कर रहे है आपको बता दे कि यह पहला मौका है जब जमीन कारोबार से जुड़े लोग इतनी संख्या में रोजाना ही विरोध के लिए गांधी मैदान पहुंचते है हालांकि इस नए नियम कायदे का समूचे प्रदेश के जमीन कारोबार से जुड़े लोग कर रहे है दूसरे जिले में तो नेता मंत्रियों के काफिले को भी रोका गया है यह भी विरोध का ही एक रूप था बहरहाल जमीन कारोबारियों का प्रदर्शन धमतरी में जारी है जो आगे भी फिलहाल चलता ही रहेगा ऐसा उनका कहना है जो आगे और भी अनोखे अंदाज में अपना प्रदर्शन करते हुए नजर आयेंगे
Show comments
Hide comments
Cancel