Breaking

महापौर खोल रहे निगम के कार्यों की परते 20 लाख का रिक्शा होगा वापस....टिप्पर का मामला भी नजर में......इधर बाइक में डीजल के मामले की भी खुलेगी किताब....ये है अन्दर की बात....

गोल्डी खान/धमतरी खाऊंगा न खाने दूंगा जैसे वजनदार शब्दों  के साथ मेयर रामू रोहरा ने नगर निगम की कमान सम्हाली थी हालांकि उनके कार्यकाल में शहर के विकास कार्यों को लेकर बहुत सी घोषणाएं भी हो रही वहीं विपक्ष की जुबान पर भी मेयर का नाम छाया हुआ रहता है इसी दौरान उन्होंने कुछ पुराने मामलों की फाइल भी खोल दी है जिसकी चर्चा मार्केट में आते ही लोगो का ध्यान निगम की ओर आकर्षित हो गया है दरअसल आपको बता दे कि पिछले समय निगम मे रिक्शा खरीदी हुई थी जिसकी गुणवत्ता पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए थे विभिन्न तरह की बातें भी चर्चा में आई थी जिसके बाद इस मामले की जांच हुई और अब जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसका खुलासा मेयर रामू रोहरा ने ही करते हुए बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है नियम शर्तों के हिसाब से रिक्शा नहीं खरीदा गया है जो जल्द ही वापस लौटा दिया जायेगा जिसकी तैयारी जारी है हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसका भुगतान नहीं हुआ है दूसरी ओर इस मामले के बाद निगम में टिप्पर का मामला भी शोर मचा रहा है जिस पर भी उनकी नजर बनी हुई है उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अनियमितता बर्दास्त नहीं होगी साथ ही खाऊंगा न खाने दूंगा कि बात दोहराई है हालांकि निगम में बाइक में डीजल पेट्रोल का मुद्दा भी काफी सुर्खियों में आया था जिसकी भी परत खुल सकती है यह अंदर की बात है
Show comments
Hide comments
Cancel