Breaking

नशे के खिलाफ पुलिस का काम जारी....मगर धीमी है रफ्तार....पकड़े जा रहे तस्कर मगर कम मिल रहा माल....चर्चा व्याप्त

गोल्डी खान/धमतरी जिले में जिस तेजी से नशे का कारोबार चल रहा है उस तेजी के साथ पुलिस के काम की रफ्तार नहीं है ऐसा कहा जा रहा है हालांकि नशे के खिलाफ पुलिस का काम जरूर चल रहा है मगर माल भी कम कम ही मिल रहा है जिसके बहुत से उदाहरण भी है जैसे मालूम हो कि शनिवार को पुलिस की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया है कि बोरई पुलिस ने उड़ीसा के एक व्यक्ति शिवलाल नेताम निवासी ग्राम तारंगपुरी को संदेह पर पकड़ा जिसके कब्जे से 480 ग्राम गांजा जप्त किया गया है जो कि बाइक के माध्यम से गांजे का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है हालांकि उसके साथ एक व्यक्ति और था मगर वह फिलहाल भाग गया बहरहाल इस मामले के अलावा भी पिछले मामलों को देखे तो पुलिस को गांजा तस्करी के मामलो में कुछ खास माल नही मिला है जबकी पहले बोरई पुलिस के द्वारा ही क्विंटलो में गांजा पकड़ा जाता था इसके अलावा भी अन्य नशे की सामग्री के मामलो को भी देखे तो उसकी भी मात्रा कुछ कम ही रहती है हालांकि  धमतरी में पुलिस का यह अच्छा प्रयास है कि यहां शराब गांजा पीने पिलाने वालों को भी पकड़ा जा रहा है गांजा पीने वालों पर तो दो तीन कार्रवाई हो भी चुकी है  वहीं शराब पीने पिलाने वालो पर तो लगातार कार्रवाई होती ही रहती है इसके बाद भी नशे का बढ़ता कारोबार थम नहीं रहा है जिसका भी उदाहरण  नशे की सामग्री और उसे बेचने वालो का समय समय पर पकड़ा जाना  है इसके साथ फिर यह भी सवाल है कि नशे  के तालाब की छोटी मछली और थोड़ा सा माल पुलिस कब तक पकड़ती रहेगी इस अवैध कारोबार के बड़े लोगों के ठिकानों की ओर पुलिस कब अपना रुख करेगी ?
इस सवाल के साथ लोगो में चर्चा भी व्याप्त है
Show comments
Hide comments
Cancel