गोल्डी खान/धमतरी कुरूद क्षेत्र को जुआरियों ने मानो जकड़ रखा है जहां जुए का खेल कभी थमता ही नहीं कुछ दिन माहौल शांत होते ही जुआरी फिर से सक्रिय हो जाते है हालांकि ऐसा भी नहीं है कि पुलिस उधर कार्रवाई नहीं करती पुलिस की कार्रवाई भी उधर होती है मगर उतनी खास नहीं ऐसा कहा जाता है जबकी इलाके में उससे बड़ा फड़ सजता है बहरहाल एक बार फिर कुरूद के ग्राम अटंग समेत कुछ अन्य इलाकों में जुए कि महफिल सजने की फिर से खबर आ रही है मगर इससे पुलिस शायद अंजान है या फिर कोई और बात है जो उस इलाके में जुए का खेल चलता ही रहता है याद होगा कि कुछ माह पहले इसी कुरूद क्षेत्र के एक गांव से कुछ कम उम्र के लड़कों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जो अंकों के खेल में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए नजर आए थे इससे पुलिस की काफी किरकिरी जरूर हुई थी मगर आला अफसरों ने इस घटना को भी नजर अंदाज कर दिया था जबकी एक बार फिर कुरूद इलाका जुए के नाम से बदनाम हो रहा है जो कि क्षेत्रवासियों के लिए भी चिंता की बात है