Breaking

मंच में मेयर हाथ में मोबाइल और मोबाइल में मुख्यमंत्री....धीवर समाज के कार्यक्रम में दूर के रिश्ते हुए करीब...मिले दिल पढ़िए पुरी खबर.....

गोल्डी खान/धमतरी शहर में एक खास कार्यक्रम हुआ जिसमे दूर के फासलो  को करीब किया गया हालांकि कार्यक्रम का मकसद भी यही था यह आयोजन धीवर समाज के द्वारा आयोजित किया गया था जो कि एकलव्य खेल मैदान में आयोजित हुआ था दरअसल इस कार्यक्रम में समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ जिसमे प्रदेश भर के युवक युवतियों ने शिरकत की थी साथ ही समाजजनों और परिजनों ने भी शिरकत कर उनका सहयोग किया बता दें कि कार्यक्रम में यह भी खासबात रही कि इस खास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी बुलाया गया था मगर किन्हीं कारणों से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके मगर इस कार्यक्रम में यह भी खासबात रही कि भले ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंच नहीं पाए मगर वह हृदय से  इस कार्यक्रम से जुड़े रहे जिसका कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उदाहरण भी देखा जब कार्यक्रम के मंच पर मेयर रामू रोहरा मौजूद थे और उनके हाथ में मोबाइल था जिसमे सीएम श्री साय ने उधर से बातचीत की और समाजजनों के साथ कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संबोधित किया  कार्यक्रम में यह भी खास बात नजर आई कि सीएम श्री साय भले ही वहां नहीं आ पाए मगर उनको कार्यक्रम में नहीं आने की कमी भी खलती रही बहरहाल धीवर समाज का आज बेहतर और सफल कार्यक्रम शहर में संपन्न हुआ जिसमें दूर के रिश्ते भी करीब नजर आए जिसमे फासलों की कोई बात भी नहीं रही
Show comments
Hide comments
Cancel