गोल्डी खान/धमतरी महिला जनप्रतिनिधियों के सगे संबंधी उनके काम में दखल देकर खुद को भी किसी जनप्रतिनिधि से कम नहीं समझते जो आदेश निर्देश भी करते हुए नजर आते है सुझाव वगैरह भी देते है मगर अब ऐसे रिश्तेदारों की ऐसी हरकतों पर लगाम लगाने शासन प्रशासन ने कड़ा निर्देश जारी किया है जो कि उनके पति भी हो सकते है क्योंकि निर्देश में कोई भी रिश्तेदार उल्लेखित है जिनके किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप पर प्रतिबंध लगाया गया है अन्यथा महिला जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई की जायेगी ज्ञात हो कि गुरुवार को यह निर्देश जारी हुआ है खासबात यह निर्देश दूसरी बार जारी हुआ है इसका मतलब ऐसा प्रतीत होता है कि पहली बार के निर्देश में वह लोग अपनी हरकत में सुधार नहीं किए है यही वजह है कि यह निर्देश दूसरी बार जारी हुआ है जो कि सभी पंचायतों के लिए है विदित हो कि धमतरी में बहुत से नेता ऐसे है जो पत्नी को महिला जनप्रतिनिधि बनाकर खुद भी जनप्रतिनिधि बन बैठे है और अपने क्षेत्र के साथ अन्य जगहों में भी अपना रौब दिखाते फिरते है इस आदेश निर्देश के बाद शायद उनकी हरकत में लगाम लगे अन्यथा उनकी श्रीमती मुश्किल में आ सकती है बहरहाल आपको बता दे कि यह जानकारी जिला पंचायत से मिली है शासन प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है जिसमे महिला जनप्रतिनिधियों के किसी भी शासकीय कार्यों में उनकी दखल बर्दाश्त नहीं की जायेगी सुझाव वगैरह भी नहीं देने की बात निर्देश में कही गई है