Breaking

आंख बंदकर चार कदम चलने पर होगा पैसा डबल.....ऐसा झांसा देकर किए चार हजार पार.....पढ़िए दिलचस्प खबर....

गोल्डी खान/धमतरी। भगवान पर भरोसा कर चार कदम चलने के बाद पैसा डबल हो जायेगा ऐसा झांसा देकर एक व्यक्ति को ठग लिया गया और उसके चार हजार लेकर दो व्यक्ति फरार हो गए दरअसल आपको बता दें कि सोमवार को यह घटना रायपुर रोड मित्तल अस्पताल के पास दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुई है। जहां बालोद जिले के ग्राम जगतरा का व्यक्ति विशाल धनकर किसी परिचित से मिलने आया हुआ था। इस दौरान उसे एक व्यक्ति रास्ते में मिला जो खुद को हरिद्वार से आया हूं बोलकर अगरबत्ती कहां मिलती है पूछा पश्चात उसी जगह में एक अज्ञात व्यक्ति और आया जिसके बाद उसने अपना झांसा देना प्रारंभ किया और कुछ धार्मिक बातों में उलझाकर उसे अगरबत्ती दिलवाने की बात कही साथ ही पैसा डबल करने की तरकीब भी बताने लगा इस दरम्यान उसने उस दूसरे अज्ञात व्यक्ति से पूछा कि तुम्हारे पास कितने पैसे है तो उसने अपने थैले में 18 हजार रुपए होने की बात कही जिसे उसने विशाल धनकर को पकड़ाकर भगवान पर भरोसा करते हुए चार कदम आगे चलने के लिए कहा उसने वैसा ही किया और वापस भी आ गया जिसके बाद अब विशाल की बारी थी फिर उससे पूछा गया कि तुम्हारे पास कितना पैसा है तो उसने भी खुद के पास 4 हजार रुपए होने की बात कही तब उसने कहा कि तुम भी अपने पैसे इस व्यक्ति मतलब उस दूसरे अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा दो और आंख बंदकर भगवान पर भरोसा करते हुए तुम भी चार कदम आगे चलो जिसके बाद पैसे दुगुने हो जायेंगे मगर शर्त है कि पीछे मुड़कर मत देखना अब तक यह भी उसके झांसे में आ गया था तो उसने भी वैसा ही किया और आंख बंदकर कुछ कदम आगे ही बढ़ा था तो उसे कुछ शंका हुई जिसके बाद उसने मुड़कर देखा तो वह दोनों व्यक्ति गायब दिखे मतलब वह फरार हो चुके थे जिसके पश्चात उसे ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है हालांकि आपको बता दें कि इस तरह कि घटनाएं पूर्व में भी शहर व उसके आसपास हो चुकी है जिसमे  भोले भाले लोगों को ठगा गया है कुछ महीनों पहले भी   मकई चौक के पास ऐसा हुआ था बल्कि कुछ वर्षों पहले भी ऐसे मामले शहर व आसपास से सामने आ चुके है पुलिस को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर ऐसी ठगी करने वालों को बेनकाब करना चाहिए यह लोगो की ऐसे मामले में मांग भी है
Show comments
Hide comments
Cancel