Breaking

वनविभाग को मिला नया भवन...मगर विधायक को कुर्सी भी नहीं मिल पाई नाराज होकर लौटे विधायक ने कहां मेरे नाम की कुर्सी नहीं.....हुआ अपमान

गोल्डी खान/धमतरी वनविभाग को नया भवन मिला मगर विधायक को महज कुछ देर बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिल पाई इस बात से नाराज होकर विधायक कार्यक्रम छोड़ लौट आए दरअसल ज्ञात हो कि बुधवार को यह मामला सिहावा चौक स्थित वनविभाग कार्यालय परिसर से सामने आया जहां पर नवीन वनमण्डल कार्यालय का लोकार्पण और वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित था जहां वन मंत्री केदार कश्यप के अलावा सांसद रूप कुमारी चौधरी मेयर रामू रोहरा समेत भाजपा के अन्य नेता जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे साथ ही इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए धमतरी कांग्रेस विधायक ओंकार साहू को भी बुलाया गया था तो वह भी वहां शिरकत करने पहुंचे  इस दौरान उनका आरोप है कि शासकीय कार्यक्रम में उन्हें पूरा सम्मान नहीं मिला वह वहां असहज महसूस करने लगे थे उनका आरोप है कि वहां उनके नाम तक की कुर्सी नहीं रखी गई थी जबकी जब उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था तो उन्होंने कार्यक्रम में आने की बात भी विभाग के अफसरों से कही थी इसके बाद भी उनके साथ वहां ऐसा व्यवहार हुआ है जबकी वहां मौजूद कुर्सियों में सभी नेता जनप्रतिनिधियों  कि कुर्सी में नाम और पोस्टर में तस्वीर लगी थी मगर कार्यक्रम में उन्हें नजर अंदाज किया गया उन्होंने  वनविभाग के अफसरों को इसका जिम्मेदार बताया है साथ ही कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया है इसलिए वह नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ लौट आए थे यह उनका कहना है इधर दूसरी ओर इस मामले को लेकर उनके समर्थकों ने भी नाराजगी जाहिर की है
जिनका कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं
Show comments
Hide comments
Cancel