Breaking

शहर में ठीकठाक सड़क नहीं गड्ढे और धूल से हुआ बुरा हाल....फिर भी चालान पटाना होगा जरूरी.....कैमरे दिखायेगे कमाल....लोगो ने कहा जेब पर पड़ेगा बुरा असर...

गोल्डी खान/धमतरी जिले के अजब गजब किस्सों में अब यह बात भी शुमार हो रही कि यहां के मुख्य मार्गो में  हाई फाई कैमरे लगाए जा रहे है जो कि आपकी वाहनों को देखेंगे उसके नंबर को देखेंगे वाहन की सेहत को देखेंगे फिर ऑनलाइन चालान आपके घर भेजेंगे बता दें कि यह प्रक्रिया अब शहर में शुरू भी हो गई है जो कि लोगो को रास नहीं आ रही जिसका विरोध भी शुरू हो गया है जो आगे और भी बढ़ेगा ऐसा लोगो का कहना है दरअसल इसका विरोध इसलिए भी लोग कर रहे क्योंकि उनका मानना है कि शहर में ठीकठाक सड़क ही नहीं है गड्ढे और धूल से लोग हलाकन है फिर सिग्नल भी ठीकठाक नहीं है,सिग्नल है भी तो व्यक्ति के खड़े होने की जगह नहीं है बतौर उदाहरण सिहावा चौक का सिग्नल है जहां मकई चौक से आने वाला व्यक्ति कैसे सिहावा चौक सिग्नल में खड़े होगा यह बड़ा सवाल है हालांकि शहर के लगभग सभी सिग्नलों का यही हाल है और सभी सड़को का भी बुरा हाल है जिसकी पीड़ा आम नागरिक रोज ही झेल रहे।जिनका कहना है जिस तरह निगम शहर वासियों से पूरा टैक्स ले रही मगर सुविधा पूरी नहीं दे पा रही उसी तरह यह कैमरे भी है जो कि हाई फाई सड़को के लिए बने जरूर है मगर ये धमतरी की ऊबड़ खाबड़ सड़क में लगा दिए गए है  लोग इसका विरोध खुलकर कर रहे है और शहर के जनप्रतिनिधि और अफसरों से सवाल कर रहे है जिनकी मांग है कि पहले उन्हें ठीकठाक सुविधा दी जाए फिर नए नियम उन पर लागू किए जाए एक प्रकार से यह चालान उनकी जेब पर बुरा असर डालेगा सिर्फ कैमरे लगा देने से सुविधा और नियम नहीं बन जाते है ऐसा भी लोग कह रहे है बहरहाल इस संबंध में जिम्मेदार अफसरों से चर्चा का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया
Show comments
Hide comments
Cancel