गोल्डी खान/धमतरी फर्जी अफसरों की शिकायत के बाद पुलिस ने दो असली चेहरों को बेनकाब किया है जिसे देख लोग हैरान है मगर इस मामले में पुलिस भी सवालों के घेरे में है जो मामले के एक आरोपी को बार बार नजर अंदाज करती रही जिसका ही परिणाम शायद अब सामने आया है दरअसल गुरुवार को यह ताजा मामला समीप के ग्राम सोरम से सामने आया था जहां कोनाल साहू नामक व्यक्ति के घर तीन अज्ञात लोग घुसे खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अफसर बताकर घर की तलाशी ली और घर वालों को गोली मारने जेल में डाल देने की धमकी देने लगे बाद में जब घर वालों को शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को खबर की फिर पुलिस ने मामले की जांच की और कैमरे वगैरह खंगाले तो सच्चाई सामने आई कि दरअसल जो खुद को एसीबी का अफसर बता रहे थे वह कोई अफसर नहीं थे बल्कि फर्जी अफसर बनकर उन्हें डराने धमकाने आए थे मगर जब वहां से कुछ नहीं मिला तो उसके घर से लैपटॉप टेबलेट समेत कुछ नग मोबाइल व अन्य सामान अपने साथ लेकर फरार हो गए थे पश्चात उनमें से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें एक व्यक्ति का नाम रामचंद्र देवांगन तो दूसरे का नागेन्द्र बताया गया है जबकि मामले से जुड़ा एक व्यक्ति हितेश फरार है।हालांकि पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है इधर यह मामला सामने आने के बाद लोगो को हैरानी इस बात की हो रही कि धमतरी में खुद को अफसर बता कर किसी के घर भी दाखिल होने और घर की तलाशी लेने का मामला लगातार सामने आ रहा है अभी हाल ही में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के घर भी कुछ लोग इसी तरह दाखिल हुए थे मगर उस मामले में अब तक असली नकली का पता नहीं चला है और न ही वहां जाने की उनकी मंशा क्या थी यह सामने आई है और वह लोग कौन थे यह भी फिलहाल अज्ञात ही है और पुलिस भी इस मामले में फिलहाल खामोश है मगर इस वाले मामले में पुलिस ने फौरन इन आरोपियों के नकली होने का पता लगा लिया बल्कि कार्रवाई में भी देर नहीं कि इस मामले में दूसरी हैरानी की बात यह भी है कि इस मामले के एक आरोपी पर पूर्व में भी विभिन्न तरह के गंभीर आरोप लगते रहे है मगर इसके बाद भी पुलिस का उस आरोपी के प्रति ढीला ही रवैया था जिसे पुलिस बार बार नजर अंदाज भी करती रही शायद इसी का परिणाम है कि यह मामला इस घटना के रूप में अब सामने आया है बहरहाल मामले में सीएसपी श्री चतुर्वेदी ने बताया कि मामले के दो आरोपी युवकों पर कार्रवाई की गई है वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है जो कि फर्जी अफसर बनकर एक व्यक्ति के घर में घुसे थे और उसे डराए धमकाए थे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है