Breaking

सात माह बाद गिरफ्तार हुए....गोलीकांड के गुनाहगार एक फरार पुलिस की सुस्त चाल में आई तेजी....मगर फिर भी यह खुशी है अधूरी....चर्चा व्याप्त

गोल्डी खान/धमतरी सात माह बाद पुलिस की सुस्त चाल में तेजी आई है और गोलीकांड के गुनाहगारों को गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि पुलिस की यह खुशी अभी भी  अधूरी सी मालूम पड़ रही है क्योंकि मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है ज्ञात हो कि करीब सात माह पहले मई माह में यह सनसनीखेज वारदात रायपुर रोड स्थित बरडिया ज्वेलर्स से सामने आई थी जहां कुछ नकाबपोश दुकान में घुसकर दुकान संचालक भंवरलाल बरडिया पर हमला किए थे जब शोर सुनकर उनकी बेटी दुकान में आई तो बदमाशो ने पिस्टल से गोली चलाकर उनकी बेटी को घायल कर दिया था इस घटना की खबर से समूचा शहर स्तब्ध हो गया था क्योंकि धमतरी में शायद इस तरह के गोलीकांड की यह पहली घटना थी हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके में पुलिस के छोटे बड़े अफसर भी पहुंच गए थे जांच कार्रवाई तेज कर दी गई थी मगर जैसी फुर्ती उस वक्त पुलिस की दिखी थी उसके बाद यह  फुर्ती मामले में नहीं दिखी बल्कि मामला ठंडा होता गया था और लगभग ठंडा ही पड़ गया था किंतु आज यानी रविवार को पुनः इस मामले को लेकर सरगर्मी तेज हुई फिर प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया गया कि उस गोलीकांड के मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ लिया गया है जिसमे बताया गया कि मध्यप्रदेश के भिंड के दो युवक कुंवरसिंह और अमरपाल पकड़े गए है जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे जिन्हे महाराष्ट्र नागपुर और रायगढ़ से पकड़ा गया है हालांकि पुलिस के लिए यह उपलब्धि से कम भी नहीं है भले ही देर  से ही सही मगर इस गंभीर मामले के आरोपी पकड़ में आ गए है दूसरी ओर इस मामले में यह भी माना जा रहा है कि पुलिस कि  यह खुशी अधूरी जैसी भी है क्योंकि इसमें इतने समय बाद भी पुलिस टीम को पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई है फिर वैसे भी जिले के अपराधिक रिकॉर्ड की फाइल में इस तरह के और भी गंभीर मामले अभी अटके पड़े हुए है
Show comments
Hide comments
Cancel