गोल्डी खान/धमतरी डॉक्टर के घर कौन लोग आए थे इस मामले में अब भी सस्पेंस बरकरार है जबकि घटना को 6 दिन बीत रहा है मामले में पुलिस भी वही रटा रटाया जवाब दे रही तो डॉक्टर भी बेफिक्र मालूम पड़ रहे है जिनकी ओर से अब तक मामले की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है जिससे मामला संदेहास्पद भी लग रहा है ज्ञात हो कि सोमवार को यह मामला शहर के रत्ना बांधा रोड इलाके से सामने आया था जहां रहने वाले एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के घर कुछ लोग दाखिल हुए थे जो खुद को आईटी अफसर बता रहे थे जैसा कि डॉक्टर परिवार का कहना है बाद में वह लोग वापस भी चले गए थे जो कि घर में कुछ देर कुछ कुछ तलाश भी किए बाद में वह लोग बगैर कुछ सामान और दस्तावेज के वापस भी लौट गए थे जिसके बाद डॉक्टर परिवार को कुछ शंका हुई तो उन्होंने अपने घर में पुलिस बुलाई फिर पुलिस भी मामले की जांच करने लगी हालांकि उस दिन मामले में थोड़ी हलचल जरूर रही मगर उसके बाद अब यह मामला फिलहाल ठंडा पड़ा हुआ है जैसे इस गंभीर मामले में कुछ हुआ ही नहीं हो जबकि घटना की पुरी कहानी डॉक्टर ने ही खुद अपनी जुबानी सुनाई थी विदित हो कि उस घटना को अब 6 दिन गुजर रहा मगर अब तक इस मामले में डॉक्टर परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है ऐसा पुलिस अफसरों का कहना है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है यह पुलिस का रटा रटाया जवाब है जबकी इस मामले में यह चर्चा शोर मचा रही कि क्या यह मामला उतना गंभीर नहीं है जिसमें पुलिस खुद ही आगे बढ़ कर अपनी जांच तेज करे और असली नकली का पता लगाए दूसरी ओर डॉक्टर परिवार का भी इस मामले में अब तक थाने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना भी बहुत से सवालों को जन्म दे रहा है कि क्या डॉक्टर परिवार को पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि पूर्व में भी उनके घर बड़ी घटना हो चुकी है या फिर मामला कुछ और तो नहीं है बहरहाल लोगो को इस मामले की सच्चाई जानने के साथ साथ बहुत से सवाल भी उठा रहे है