Breaking

बड़े कार्यक्रम में छोटी भूल से पब्लिक नाराज दीवार फांदकर भी भागे लोग....दरवाजा रहा बंद....भूख प्यास बताई गई वजह....

गोल्डी खान/धमतरी बड़े कार्यक्रम में छोटी भूल ने पब्लिक को नाराज कर दिया जो दरवाजा बंद करने से नाराज थे यही वजह है कि बहुत से लोग दीवार फांदने से भी नहीं चुके जिन्हें घर जाने की जल्दी थी और भूख प्यास सता रही थी ज्ञात हो कि बुधवार को शहर के एकलव्य खेल मैदान में भव्य आयोजन हुआ जो कि प्रदेश के किसानों को समर्पित था जिन्हें सम्मान निधि दी गई खास बात इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने एमपी के दिग्गज नेता मामा शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे जो कि वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री भी है साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय और राज्य का पूरा मंत्रिमंडल भी आया था हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर दो तीन दिन से अच्छी खासी तैयारी चल रही थी सड़को की साफ सफाई से लेकर रंग रोगन समेत अन्य सारी व्यवस्था की गई थी जिसका ही परिणाम था कि लोग भी अच्छी खासी तादात में कार्यक्रम में शिरकत किए थे दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम शाम 4 बजे के बाद तक चलता रहा जहां लोगों ने भी बराबर साथ निभाया और अपनी जगह में जमें रहे किंतु इस दौरान लोगो की भी कुछ कुछ जरूरतें थी जो कि दैनिक जरूरतें है शायद कार्यक्रम में इसका ठीकठाक ख्याल नहीं रखा गया था यही वजह है कि बहुत से लोगो की दीवार फांदते हुए फोटो और वीडियो भी वायरल हुई जिनसे जब चर्चा की गई तो उनका कहना था कि कार्यक्रम स्थल के दरवाजे बंद कर दिए गए है लोगो को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है जबकि लोग भूख और प्यास की जरूरत बता रहे है फिर भी उन्हें रोके रखा गया है लोगो ने यह भी कहां इतनी देर तो वह लोग कार्यक्रम में बैठे ही रहे तो फिर अब उन्हें क्यों जाने नहीं दिया जा रहा है लोगो की परवाह करते हुए उनके नाश्ते पानी का इंतजाम किया जाता तो शायद ऐसी स्थिति नहीं बनती फिर इस तरह दरवाजा बंद करना कहा तक जायज है लोगो का यह भी सवाल था जो बड़े कार्यक्रम में छोटी भूल से दिक्कत हो गई भी कह रहे थे बहरहाल जिले के बड़े अफसर और नेताओं को इस मामले पर गौर करना चाहिए और अव्यवस्था के जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लेना चाहिए यह मांग भी लोग करते नजर आए
Show comments
Hide comments
Cancel