गोल्डी खान/धमतरी मेयर निवास के पास यानी उनके पड़ोस में काफी घंटे तक हलचल रही पुलिस का अमला भी पहुंचा लोग भी घटना को जानने उत्सुक थे कि आखिर हुआ क्या है किंतु आखिरी तक सच सामने नहीं आया दरअसल ज्ञात हो कि मेयर रामू रोहरा के घर के पास शहर के एक डॉक्टर का घर है जहां सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास दो गाड़ियों में सवार होकर कुछ लोग पहुंचे थे जो खुद को इनकम टैक्स अधिकारी आयकर के अफसर बताए डॉक्टर परिवार उन्हें देख पहले ही सहमा हुआ था जो उनकी बातों में हामी भरने लगा पश्चात उन्होंने जो कहा वो मानने लगे अपने घर के जरूरी आभूषण समेत महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा अन्य सामग्री भी उनके समक्ष रखने की बात भी इस मामले में सामने आई है।मगर ये अच्छी बात हुई कि इतनी देर में वह लोग खुद ही वापस चले गए अब जब वह लोग पूरी जांच के बगैर और कोई दस्तावेज के बगैर ही लौट गए तो डॉक्टर परिवार को यह शंका हुई कि यह आधी अधूरी जांच और कार्रवाई कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं थी जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को खबर दी पश्चात asp मणिशंशंकर चंद्रा CSP अभिषेक चतुर्वेदी समेत पुलिस अमला डॉक्टर के घर पहुंचा साथ ही मेयर रामू रोहरा भी वहां पहुंचे जिनके द्वारा यह पुष्टि की जाने लगी कि डॉक्टर के घर में आने वाले कौन थे हालांकि घंटों बाद भी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि डॉक्टर के घर आने वाले अजनबी लोग कौन थे इस संबंध में asp श्री चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है