गोल्डी खान/धमतरी विधायक बाल बाल बचे उसके बाद आमदी में जमकर बवाल हुआ चक्का जाम की स्थिति घंटों बनी रही माइनिंग अफसरों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए पश्चात कुछ हाईवा वाहनों को जप्त कर ले जाया गया था ज्ञात हो कि रविवार की शाम करीब सवा 5 बजे यह मामला ग्राम आमदी से सामने आया था जब विधायक ओंकार साहू अपने घर लौट रहे थे इस दौरान एक हाईवा वाहन की चपेट में आते हुए उनकी गाड़ी बच गई जिसके बाद फिर ग्राम आमदी में बवाल शुरू हो गया कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया यहां ये हंगामा रात तक चलता रहा इस दौरान हाईवा वाहनों को रोककर कागज वगैरह देखे गए तो उनमें जरूरी कागज भी नहीं थे जबकि गाड़ियों में रेत लदी हुई थी करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन में संबंधित अफसरों को भी मौके में बुलाया गया तो वह तीन घंटे बाद मौके में पहुंचे जिन्हें भी मौजूद नेताओं ने खरी खरी सुनाई इधर विधायक ओंकार साहू ने आरोप लगाते हुए बताया कि हाईवा वाहनों में ओवरलोड रेत भरी थी उनके पास कागज भी ठीकठाक नहीं थे अवैध तरीके से रेत ले जाई जा रही थी फिर भी माइनिंग अफसर इसे नजर अंदाज कर रहे है यही वजह है कि अवैध रेत की निकासी जिले में हो रही और लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आठ गाड़ियों को जप्त कर ले जाया गया मगर वहां पांच गाड़िया ही खड़ी हुई है माइनिंग अफसरों और रेत माफियाओं के बीच तगड़ी मिलीभगत है इधर इस संबंध में संबंधित अफसरों से चर्चा का प्रयास हुआ मगर वह मामले में कोई जवाब नहीं दे पाए दूसरी ओर इधर नायब तहसीलदार श्री डहरे ने कहा गाड़ियों को जप्त कर माइनिंग दफ्तर भेजा गया था आगे की कार्रवाई माइनिंग विभाग से की गई होगी
विधायक बाल बाल बचे फिर हुआ बवाल.....आमदी में बनी चक्काजाम की स्थिति.....माइनिंग अफसरों पर लगे गंभीर आरोप....
गोल्डी खान/धमतरी विधायक बाल बाल बचे उसके बाद आमदी में जमकर बवाल हुआ चक्का जाम की स्थिति घंटों बनी रही माइनिंग अफसरों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए पश्चात कुछ हाईवा वाहनों को जप्त कर ले जाया गया था ज्ञात हो कि रविवार की शाम करीब सवा 5 बजे यह मामला ग्राम आमदी से सामने आया था जब विधायक ओंकार साहू अपने घर लौट रहे थे इस दौरान एक हाईवा वाहन की चपेट में आते हुए उनकी गाड़ी बच गई जिसके बाद फिर ग्राम आमदी में बवाल शुरू हो गया कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया यहां ये हंगामा रात तक चलता रहा इस दौरान हाईवा वाहनों को रोककर कागज वगैरह देखे गए तो उनमें जरूरी कागज भी नहीं थे जबकि गाड़ियों में रेत लदी हुई थी करीब साढ़े तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन में संबंधित अफसरों को भी मौके में बुलाया गया तो वह तीन घंटे बाद मौके में पहुंचे जिन्हें भी मौजूद नेताओं ने खरी खरी सुनाई इधर विधायक ओंकार साहू ने आरोप लगाते हुए बताया कि हाईवा वाहनों में ओवरलोड रेत भरी थी उनके पास कागज भी ठीकठाक नहीं थे अवैध तरीके से रेत ले जाई जा रही थी फिर भी माइनिंग अफसर इसे नजर अंदाज कर रहे है यही वजह है कि अवैध रेत की निकासी जिले में हो रही और लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आठ गाड़ियों को जप्त कर ले जाया गया मगर वहां पांच गाड़िया ही खड़ी हुई है माइनिंग अफसरों और रेत माफियाओं के बीच तगड़ी मिलीभगत है इधर इस संबंध में संबंधित अफसरों से चर्चा का प्रयास हुआ मगर वह मामले में कोई जवाब नहीं दे पाए दूसरी ओर इधर नायब तहसीलदार श्री डहरे ने कहा गाड़ियों को जप्त कर माइनिंग दफ्तर भेजा गया था आगे की कार्रवाई माइनिंग विभाग से की गई होगी