Breaking

टिप्पणी पर सिंधी समाज का फूटा आक्रोश....रैली निकाल पहुंचे कोतवाली दर्ज कराई शिकायत....

गोल्डी खान/धमतरी अमित बघेल की टिप्पणी के बाद सिंधी समाज के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा जो रैली निकाल कोतवाली थाने पहुंचे थे ज्ञात हो कि  रविवार की दोपहर सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने विशाल आक्रोश रैली निकाली थी जो कि अपनी दुकानें बंद कर रैली में शामिल हुए और अपना आक्रोश जाहिर करते हुए जुलूस की शक्ल में कोतवाली थाने पहुंचे जहां पहुंचकर समाजजनों ने बताया कि   अमित बघेल नामक व्यक्ति के द्वारा लगातार उनके समाज के खिलाफ  टिप्पणी की जा रही है जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह लोग कोतवाली थाने पहुंचे है और उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई है समाजजनों ने अमित बघेल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई साथ ही उनका यह भी कहना था कि इस तरह किसी भी समाज के खिलाफ टिप्पणी करना निंदनीय है इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे
Show comments
Hide comments
Cancel