गोल्डी खान/धमतरी कलेक्ट्रेट में उस वक्त हलचल मच गई थी जब एक युवक ने अपने शरीर में पेट्रोल छिड़क लिया था हालांकि इससे पहले वह आगे कुछ कर पाता मौजूद पुलिस स्टाफ ने उसे रोक लिया ज्ञात हो कि यह घटना सोमवार को जनदर्शन के दौरान करीब 1 बजे हुई है युवक भखारा क्षेत्र के रामपुर का रहने वाला है जो कि अपनी जमीन संबंधी शिकायत और समस्या पर सुनवाई नहीं होने का आरोप लगा रहा था जिसका कहना था कि वह शिकायत कई बार कर चुका है मगर उसका समाधान नहीं हुआ है बहरहाल इस घटना से कलेक्ट्रेट में हलचल मच गई थी बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी।